Lockdown में लगा रहे थे हार जीत का दांव, पुलिस ने दबिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

देबाशीष बिस्वास@पखांजूर। (Lockdown) पखांजूर पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,थाना प्रभारी शरद दुवे से मिली जानकारी के अनुसार थाना पखांजूर पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली थी। ग्राम कोयगांव जाने मार्ग किनारे पर कुछ लोग रूपये पैसा का दावं लगाकर ताश के पत्ते से हारजीत का जुआ खेल रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। मौके से 52 पत्ते एवं 6450 रुपये नकदी बरामद पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार वैधानिक कार्यवाही किया गया है। थाना पखांजूर की कार्यवाही।

Exit mobile version