अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के करंजी में शराब बनाने वालों से परेशान होकर महिलाओं ने करंजी पुलिस चौकी का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
दरअसल महिलाओं का आरोप है कि उनके द्वारा कई बार महुआ शराब कारोबारियों को लेकर शिकायत की जा चूकी है, लेकिन कार्यवाही के बाद भी क्षेत्र में शराब अवैध करोबार धड़ल्ले से जारी है। जिसके कारण गांव के बड़े बुजुर्गों के साथ अब छोटे बच्चे भी आदतन शराबी बनते जा रहे है। इस अवैध कारोबार के संचालित होने से आये दिन घर के शराब के नशे में हिंसक घटनायें होती है। जिससे महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव का माहौल खराब होने के साथ इस अवैध कारोबार का असर समाज पर भी पड़ रहा है।
बहरहाल करंजी चौकी प्रभारी के कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बाद किसी तरह महिलाओं ने घेराव समाप्त किया। महिलाओं ने 7 दिनो के अंदर कार्यवाही न होने पर संयुक्त कार्यालय का घेराव करने की भी बात कही है।