नारायणपुर। (women naxalites surrender) नक्सल मोर्च पर सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहे नक्सलियों का संगठन से मोह भंग हो चुका है. दरअसल दो महिला नक्सलियों ने प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
(women naxalites surrender) सरेंडर करने वाली महिला 7 सालों से मिलिशिया सदस्य थी. आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़कर राष्ट्र के संम्मान की शपथ दिलाई गई. एसपी ने सहयोग राशि के रूप में आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपए का इनाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर पुलिस नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. इस अभियान का असर भी नक्सल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. (women naxalites surrender) माओवादियों की खोखली विचारधारा और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं.
इसी के तहत सोमवार को महिला नक्सली सदस्यों ने एसपी उदय किरण के सामने सरेंडर किया. आत्मसमर्पण करने वाली नक्सलियों में बत्ती उसेण्डी, पिता बीरू मंडावी (उम्र 20 वर्ष) और नमनी मंडावी, पिता स्व. सुकमन मंडावी (उम्र 22 वर्ष) यह दोनों नक्सली आदरे 7 सालों से जनमिलिशिया सदस्य थी.