महासमुंद। (women in the grip of current) जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। दोनो महिलाएं खेत में रोपा लगाने गई थी। इसी दौरान खेत के चारों तरफ कटीले तार लगे हुए थे। बिजली का तार गिरने की वजह से कटीले तारों में करंट दौड़ने लगा। (women in the grip of current) अचानक महिलाएं इस करंट के संपर्क में आ गई, दरअसल खेत में भरे पानी में करंट प्रवाहित हो गया था, जिसकी चपेट में महिलाएं आ गई। पिथौरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
women in the grip of current: दर्दनाक मौत,रोपा लगाने खेत में गई थी महिलाएं, तार के चपेट में आकर हुई मौत
