रायपुर एयरपोर्ट पर महिलाओं ने युवक को पीटा, फाड़े कपड़े, वीडियो वायरल

रायपुर. रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में कुछ देर पहले कुछ महिलाओं ने एक युवक को सरेआम पीटा। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल ट्रेवल्स के साथ अटैच्ड गाड़ी वाले को भुगतान नहीं करने पर विवाद हुआ और वीडियो में दिख रहे लड़कियों ने युवक को पीटते रहे और कपड़े भी उसके फट गए। थाना प्रभारी ने कहा कि हम बल भेजें हैं और जब वे आ जाएंगे तब ही कुछ बता पाएंगे की मारपीट किस कारण हुई है।

यहां सवाल यह भी उठ रहा है कि उक्त युवक ने कुछ गलत या अभद्र हरकत तो नहीं कि जिसके कारण 5-6 महिलाएं जो एक ही तरह के कपड़े पहने हुए हैं। उन्होंने युवक को सरेआम पीटा और कपड़े युवक के फट गए।ज्ञात हो कि रायपुर एयरपोर्ट पर आये दिन पार्किंग ठेकेदार के आदमियों और यात्रियों के झंझट होने की खबरें आती रहती है जो मीडिया में प्रकाशित भी हुए हैं।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/09/VID-20220918-WA0067.mp4
Exit mobile version