बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अज्ञात आरोपियों ने महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी। मृतिका का नाम मीना साहू बताया जा रहा है। महिला का पति जब घर पहुंचा तो उसने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी।
परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बालोद के निपानी गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बालोद पुलिस के अनुसार मीना साहू अपने परिवार के साथ निपानी गांव में रहती है। मीना खेती किसानी का काम और उसका पति नाचा गम्मत का काम करता है।
रविवार की रात मीना का पति वापस लौटा, तो उसने अपनी पत्नी का शव खून से सना हुआ जमीन में पाया। पुलिस अभी मौके पर पहुंची हुई है। और सभी पूछताछ कर रही है, शव का सभी एंगल से जांच किया जा रहा है। अभी तक घटना स्थल पर पुलिस को हत्या का हथिया नहीं मिला है लेकिन जिस तरह से फर्श पर लाश खून से सनी है उससे यह अंदेशा पुलिस लगा रही है कि किसी धारदार हथियार से मारा गया है पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।