तीखा खाने पर तेज-तेज खांसने लगी महिला, टूट गई 4 पसलियां!

नई दिल्ली। एक महिला को तीखा और मसालेदार खाना खाने की वजह से खांसी शुरू हो गई. खांसते-खांसते उसकी चार पसलियां टूट गईं. इस बात का पता उसे कुछ दिन बाद लगा, जब वो डॉक्टर के पास गई. 

शुरू में महिला को कुछ भी गलत नहीं लगा, लेकिन खांसी आने के कुछ दिनों बाद उसे सांस लेने और बात करने में तकलीफ होने लगी. फिर जांच में पता चला कि उसे खांसी का दौरा पड़ा था, जिसमें खांसते-खांसते उसकी पसलियों को नुकसान पहुंचा. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम हुआंग है और वह चीन के शंघाई की रहने वाली है. हाल ही में मसालेदार खाना खाते वक्त उसे खांसी का दौरा पड़ा था. इस दौरान उसने अपने सीने से तेज कर्कश आवाज सुनी और कुछ दिन बाद सांस लेने और बोलने में दर्द होने लगा. 

Exit mobile version