महिला बैंक मैनेजर का पटका फोन… फिर की बद्तमीजी, जानिए क्या है पूरा मामला

पटना


राजधानी के एक बैंक में महिला बैंक मैनेजर से बद्तमीजी करने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक ठेकेदार ने बैंक में घुसकर महिला बैंक मैनेजर के साथ बदतमीजी की। इतना ही नहीं महिला बैंक मैनेजर द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर ठेकेदार ने पहले तो बैंक मैनेजर से बदतमीजी की, फिर इसके बाद उनका मोबाइल छीनकर उसे पटक कर तोड़ डाला। बता दें कि पूरी वारदात का वीडियो अब सामने आ चुका है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पगांधी मैदान थाने में की है, जिसके बाद आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बैंक मैनेजर से ठेकेदार ने की बदतमीजी

बता दें कि घटना 6 दिसंबर की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला मैनेजर संगीता के साथ ठेकेदार राकेश कुमार बदतमीजी करता हुआ और गालियां देते हुए दिखाई पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार को बैंक से लोन लेना था लेकिन सिविल स्कोर खराब होने की वजह से लोन नहीं मिल रहा था। इसी बात से ठेकेदार गुस्सा हो गया और बैंक के मैनेजर पर सिविल स्कोर ठीक करने का दबाव बनाने लगा। बैंक मैनेजर संगीता ने कहा था कि उनका सिविल स्कोर ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें लोन नहीं मिल पाएगा। सिविल स्कोर ठीक करना या खराब करना बैंक के हाथ में नहीं है। 

Exit mobile version