भेड़िए का आतंक: मां के पास सो रहे 4 माह के बच्चे को घर के अंदर से उठा ले गया

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इंसान और जंगली जानवरों के बीच टकराव का खौफनाक मामला सामने आया है। कैसरगंज के गांव मल्लाहनपुरवा में शनिवार देर रात एक भेड़िया घर के अंदर घुस आया और मां के पास सो रहे चार माह के मासूम सुभाष को जबड़े में दबाकर ले गया। मासूम की चीख सुनकर मां किरन की नींद खुली और उसने शोर मचाया, जिसके बाद भेड़िया भाग निकला। लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

परिजन और ग्रामीण पूरी रात लाठी-डंडों के साथ खोज में जुटे रहे। करीब 10–11 घंटे की तलाश के बाद घर से लगभग एक किलोमीटर दूर बच्चे के कपड़े और शरीर के कुछ हिस्से मिले, जिससे इस दर्दनाक घटना की पुष्टि हुई। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और वह कई बार बेहोश हो चुकी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दो साल पहले हुई शादी के बाद सुभाष ही संतोष और किरन का इकलौता बेटा था। इसी गांव में 29 नवंबर को भी पांच साल के बच्चे स्टार को भेड़िया उठा ले गया था। ग्रामीणों ने तब उसे ढूंढ लिया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 5 दिसंबर को भी दो बच्चों पर हमला हुआ था, जिसमें दोनों घायल हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाके में पिछले कुछ महीनों में भेड़ियों के हमलों में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है और 41 से अधिक घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही कैसरगंज रेंजर ओंकार यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन जारी है। गांव के लोग दहशत में हैं और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बच्चे के शव के कुछ अवशेष मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम और भय का माहौल फैल गया है।

Exit mobile version