रायपुर। शीतकालीन सत्र (Winter Session 2021) के पहले दिन की कार्रवाई दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बता दें कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का पहला दिन था.
यह सत्र पांच दिन चलेगा. पांच दिन के शीतकालीन सत्र के बचे चार दिनों में अनुपूरक बजट समेत कुछ विधेयकों को पारित किया जाएगा. विधानसभा में सबसे पहले सीडीएस जनरव बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। फिर दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह, पूर्व मंत्री मूलचंद खंडेलवाल, रजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव एवं चंद्रपुर से दो बार विधायक रह चुके युद्धवीर सिंह जूदेव समेत सात दिवंगत विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई.