Raipur चलो, पुलिस/सहायक आरक्षकों/नगर सेना/ जेल प्रहरी 14 को आएंगे रायपुर,मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन, करेंगे ये मांग

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Raipur) 14 नवम्बर को समस्त परिजन पुलिस/सहायक आरक्षकों/नगर सेना/ जेल प्रहरियों की मांगों को पूरा करवाने हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने रायपुर आएंगे। (Raipur) इस दौरान पुलिस विभाग की तकलीफों को याद दिलाएंगे।

जिला बल/ सशस्त्र बल की मांगें

 01) 2800 ग्रेड पे के हिसाब से आरक्षकों को वेतन दिया जाए ।

02) सभी भत्ते सातवें वेतनमान के हिसाब से दिया जाए ।

03) ड्यूटी 8 घण्टे के हिसाब से तीन पालियों में की जाए ।

04) साप्ताहिक अवकाश नियमित दिया जाए बंद ना किया जाए।

05) तृतीयश्रेणी पुलिस कर्मचारियों के मकान, शिक्षा व स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सरकार उठाए।

06) तृतीयश्रेणी पुलिस कर्मचारियों के संघ (यूनियन) का गठन तत्काल किया जाए।

07) अधिकारियों के द्वारा जवानों का शोषण करना बंद किया जाए ।

08) वाहन भत्ता दिया जाए ।

09) आधुनिक युग के हिसाब से पुलिस रेग्युलेशन में तत्काल बदलाव किया जाए।

10) 8 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी जवानों को तत्काल पदोन्नत किया जाए ।

11) किट पेटी बंद कर जवानों को नगदी रकम दिया जाए ।

12) पुलिस विभाग के सारे पद पदोन्नति परीक्षा के माध्यम से भरे जाएं बड़े पदों पर सीधी भर्ती बंद हो ।

13) नक्सली/आपराधिक मुठभेड़ या गस्त सर्चिंग के दौरान घायल जवानों को तत्काल पदोन्नती दिया जाए ।

14) पुरानी पेंशन प्रक्रिया की बहाली की जाए ।

15) रिस्पांस भत्ता समस्त जिला बल / सशस्त्र बल के जवानो को सामान रूप से दिया जाए क्षेत्र एवं स्थान आदि का भेद भाव न किया जाए।

16) भ्रष्ट एवं आरोपित अधिकारियों पर तुरंत क़ानूनी कार्यवाही किया जाए

17) वर्षों से एक ही जिले में तैनात राजपत्रित/निरीक्षक/उपनिरीक्षक अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए जिस से भ्रष्टाचार कम हो सके।

18) वर्षों से एक ही जिले या कार्यालय में तैनात लिपिक एवं स्टेनो पद के कर्मचारियों का तत्काल स्थानांतरण किया जाए जिस से भ्रष्टाचार कम हो सके 

सहायक आरक्षकों की मांगें

01) सहायक आरक्षकों को तत्काल आरक्षक के पद पर संविलियन करें ।

02) जब तक सहायक आरक्षकों का संविलियन नही होता सभी सहायक आरक्षकों को आरक्षकों के बराबर समान काम समान वेतन व सुविधाएं दिया जाए ।

03) सहायक आरक्षकों को आरक्षकों के बराबर समस्त भत्ते दिए जाएं ।

04) सहायक आरक्षकों व उनके परिजनों की शिक्षा व चिकित्सा का सम्पूर्ण खर्च सरकार उठाए ।

05) समस्त सहायक आरक्षकों को आरक्षकों के बराबर सम्पूर्ण सुविधाएं दी जाए ।

06) शहीद सहायक आरक्षकों को शहीद आरक्षकों के बराबर सुविधाएं दी जाएं ।

नगरसेना की मांगे

01) माननीय मुख्यमंत्री जी आप विधायक पाटन रहते हुए वर्ष 2017 में लेटर पैड में मुख्यमंत्री रमन सिंह को लिखे हुए पत्र के बातों का पालन करते हुए नगर सेना का वेतन बढ़ाएं ।

02) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार नगर सैनिकों को वेतन प्रदान किया जाए।

03) जब तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नही किया जाता तब तक नगर सैनिकों को पुलिस आरक्षकों के बराबर समान काम समान वेतन दिया जाए ।

04) नगरसेना के जवानों को शासकीय आवास आबंटित किया जाए ।

05) नगरसेना के जवानों व उनके परिजनों  के चिकित्सा व शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च सरकार वहन करे ।

06) शहीद हुए नगरसेना के जवानों को शहीद का दर्जा व सुविधा दिया जाए ।

07) महिला नगर सैनिकों को 6 माह का प्रसूति अवकाश दिया जाए ।

08) नगर सैनिकों को पुलिस कर्मचारियों के बराबर सम्पूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाएं ।

09) नगर सैनिकों के रुके हुए एरियर्स राशि का भुगतान तत्काल किया जाए

जेल प्रहरियों की मांगें

1) जेल प्रहरियों का वेतन 2800 ग्रेड पे किया जाएB

2) नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जेल प्रहरियों को नक्सली भत्ता दिया जाए

3) जेल प्रहरियों को भी आरक्षकों की भांति प्रति वर्ष बोनस दिया जाए

Exit mobile version