मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की महाधरना प्रदर्शन रैली व सभा 26 जुलाई को, मूलभूत मांगों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन

विनोद साहू@कांकेर. छत्तीसगढ़ महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की अपनी मांगो को लेेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन रैली, धरना व सभा का आयोजन मेला भाटा मैदान टिकरापारा कांकेर में 26 जुलाई को सम्पन्न होगी। जिला अध्यक्ष टी.आर. बघेल व प्रांत अध्यक्ष हेमन्त नाग ने चर्चा में बताया कि रसोईयां संघ कई वर्षो से अपनी मूलभूत मांगो को लेकर कई बार ज्ञापन सौंप चुकी हैं, किन्तु अभी तक सरकार ने हमको नजरअंदाज किया है, पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार ने चुनावी घोषणा पत्रों में बहुत दावा किया था परन्तु अब तक हमारा एक मांग भी पूरा नही हूआ हैं, जिससे हमारा संघ व समस्त कर्मचारी आक्रोशित व नराज हैं। हमने कईं बार दोनों सरकारों को अपनी आवश्यक मांगों से अवगत कराया, हड़ताल किये, घरना प्रर्दशन व ज्ञापन दियें हैं, सभी हमें आश्वासन देकर हमें चुप करा देते हैं पर अभी तक हम रसोईया संघ पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।

रसोईया संघ की मांग है कि उन्हे 1500 रूपयें मान देय दिया जाता है जो इस मंहगांई के दौर में कुछ भी नहीं है हमें कलेक्टर दर पर श्रमिक मानदेय मिलना चाहिए। रसोईया श्रमिकों को के मानदेय में 300 रूपयें की वृद्धि की गई थी उसे एरियर्स के रूप में प्रदान किया जावें। और रसोईया श्रमिक को बिना किसी कारण के निकाल दिया जाता है, उस पर रोक लगाई जावें। ये मांगे रसोईया संघ की बरसो से चली आ रही है, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके मांग को लेकर में समस्त जिले के महिला पुरुष मध्याह्न भोजन रसोइया श्रमिक मिलकर 26 जुलाई को विशाल सभा, जुलूस, घरना रैली का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 5000 की संख्या में रसोईया श्रमिक की उपस्थिति रहेंगी, अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा जायेंगा।

Exit mobile version