गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के पति और ससुराल पक्ष ने कर दी।
मृतक विशाल सोनवानी (35), देवभोग के खरपदर गांव का निवासी था। उसे उसकी प्रेमिका ममता, उसके पति केशव नागेश और ममता के दो भाइयों ईश्वर और सागर सुनानी ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। 29 अप्रैल को आरोपी केशव ने अपनी पत्नी को विशाल के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद वह आक्रोशित हो उठा।
13 मई को केशव अपनी पत्नी को मायके ले गया और घटना की जानकारी उसके भाइयों को दी। चारों ने मिलकर विशाल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। ममता ने फोन कर विशाल को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर के पास जंगल में मिलने बुलाया। शाम को पहले से मौजूद चारों आरोपियों ने वहां शराब पी, और जैसे ही विशाल पहुंचा, डंडों से बुरी तरह पीटा और टॉवेल से उसका गला घोंट दिया।
सबूत मिटाने के लिए जलाया गया शव और बाइक
हत्या के बाद विशाल की बाइक से पेट्रोल निकालकर पहले बाइक और फिर शव को जलाने की कोशिश की गई। शव और बाइक अधजली अवस्था में झाड़ियों में फेंक दी गई।
22 मई को झाड़ियों में मिली अधजली लाश
कुछ ग्रामीण जब जंगल में गए तो उन्हें तेज बदबू आई। पास जाकर देखा तो अधजली लाश पड़ी थी। उन्होंने तुरंत ओडिशा के सीनापाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से शव बरामद किया और जांच शुरू की।
कॉल डिटेल से आरोपी पकड़े गए
जांच में विशाल के कॉल डिटेल से अंतिम बातचीत ममता से होना पाया गया। लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास मिला। इस आधार पर चारों आरोपियों को 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।