दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 25 साल पुराने अफेयर ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिला दिया। एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से पति की हत्या करवा दी। पति बेरोजगार और शराब का आदी था, जिससे घरेलू कलह बढ़ती जा रही थी। महिला और उसका प्रेमी अक्सर मिल नहीं पा रहे थे। इसी वजह से दोनों ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
22 अगस्त को महिला का बॉयफ्रेंड हरपाल सिंह उर्फ छोटू, पति धनेश ठाकुर को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा के एक सुनसान बगीचे में ले गया। वहां शराब पिलाकर बेसुध करने के बाद उसने पत्थर से धनेश का सिर कुचल दिया। इसके बाद फोन पर प्रेमिका को सूचना दी कि “काम हो गया”। शव को घर से करीब 15 किलोमीटर दूर फेंक दिया गया था, ताकि शक न हो।
24 अगस्त को आंवला बाड़ी इलाके में शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक की पहचान पत्नी अंजनी ठाकुर ने की। पोस्टमार्टम में सिर पर भारी वस्तु से चोट की पुष्टि हुई। पुलिस ने शक के आधार पर हरपाल को पकड़ा। पूछताछ में उसने 25 साल से चल रहे प्रेम संबंध और हत्या की साजिश कबूल कर ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भिलाई एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि इस हत्या की जड़ में अवैध संबंध और पति-पत्नी के बीच तनाव रहा।