पति के सामने ही कार में जिंदा जली पत्नी, अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे वापस

जिले के तरैया इलाके में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। यहां पर एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और कार धू-धूकर जलने लगी। वहीं कार में आग लगने से उसमें सवार एक महिला की जिंदा जलकर मौत भी हो गई। महिला को बचाने के लिए लाख प्रयास किए गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही महिला की शादी हुई थी और कार में पति-पत्नी ही सवार थे। दोनों लोग अयोध्या से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ। मामला बिहार के छपरा का हैं।

बाल-बाल बचा पति

पूरा मामला छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र का है। यहां पर एसएच 104 पर स्थित बगही गांव के पास एक कार में अचानक आग लग गई। पूरा मामला सुबह चार बजे का ही बताया जा रहा है। घटना के दौरान कार में पति-पत्नी सवार थे। वहीं आग लगने की इस घटना में पति बाल-बाल बच गया, जबकि पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने की इस घटना में जिंदा जलकर मरने वाली महिला की पहचान अवतार नगर के पकवलिया गांव निवासी दीपक राय की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है।

Exit mobile version