भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस का सरगुजा में पत्रकारों ने क्यों किया बहिष्कार पढ़िए पूरी खबर

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। मोदी सरकार द्वारा 12 समुदायों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने का विधेयक राज्यसभा में पारित कराने के अवसर पर बुधवार को पूर्व सांसद कमलभान सिंह द्वारा संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता का सरगुजा के पत्रकारों ने बहिष्कार कर दिया।

दरअसल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों मैं विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। आज तक उसका भुगतान नहीं हो सका है। भाजपा कार्यालय में ही विगत दिनों कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के आगमन पर भी स्थानीय पत्रकारों के द्वारा उक्त विषय पर चर्चा भी की गई थी। आलम यह है कि आज तक उक्त चर्चाओं का कोई भी परिणाम नहीं निकला। इसी के विरोध में आज सरगुजा के पत्रकारों ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता का विरोध कर दिया। वार्ता शुरू होने से पहले ही पत्रकार वहां से उठकर चले गए।

Exit mobile version