Sarguja के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता नाराज आखिर क्यों है नाराज ?, जानिए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश में कांग्रेस की सियासी मिजाज गर्म नजर आ रहा है। जहां एनएसयूआई  के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा कांग्रेस सरगुजा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता पर हत्या कराने का आरोप लगाने और इस मामले में राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने को लेकर सरगुजा के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता नाराज है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने राजीव भवन अम्बिकापुर में बैठक कर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा लगाए गए आरोप को सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश बताया है।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने सरगुजा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता पर एक गंभीर व संगीन आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को पत्र लिखा है। दरअसल नीरज पांडेय का आरोप है कि सरगुजा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षक राकेश गुप्ता के इशारे पर कुछ युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आपसी गुटबाजी की वजह से एनएसयूआई के कार्यकर्ता अंबिकापुर के गोधनपुर निवासी दीपक गुप्ता की हत्या की थी । यही नहीं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष का यह भी गंभीर आरोप है कि मृतक का परिवार डर से अंबिकापुर छोड़कर चला गया। इस मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आरोप को निराधार और मनगढ़ंत बताया

वही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को निराधार और मनगढ़ंत बताया है। राकेश गुप्ता ने कहा कि सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी को बदनाम करने के लिए सुनियोजित ढंग से साजिश रची जा रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपना नंबर बढ़ाने के लिए युवक की मौत पर राजनीति कर रहे हैं जिसका जिला कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है। यदि नीरज पांडेय के पास तथ्यात्मक सबूत है तो वे इस मामले की शिकायत पुलिस से कर सकते हैं। वही सबूत नहीं है तो एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष माफी मांगे।

Karnataka hijab row: सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, जल्द सुनवाई की लगाई गुहार

युवक और उसके परिवार की मदद के लिए कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य आगे आए

राकेश गुप्ता ने कहा कि दीपक गुप्ता पर जिस दिन प्राणघातक हमला हुआ उसी दिन से युवक और उसके परिवार की मदद के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य आगे आये थे। जबकि वर्तमान में मृतक दीपक गुप्ता का परिवार अंबिकापुर में ही रह रहा है। इधर मृतक दीपक गुप्ता के पिता और परिवार के सदस्यों का कहना है कि युवक की इलाज के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई कांग्रेस नेताओं के द्वारा आर्थिक रूप से मदद की गई थी। जबकि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय द्वारा राकेश गुप्ता पर लगाए गए गंभीर आरोप पर दीपक गुप्ता के परिजनों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता पर यह गंभीर आरोप लगाया है। जबकि उनकी मुलाकात अबतक एक बार भी नीरज पांडेय से नही हुई है।

PM Modi On Hijab: हिजाब विवाद के बीच बोले पीएम मोदी, कहा- मुस्लिम महिलाओं ने खुलकर मोदी सरकार का किया समर्थन, इसलिए विरोधी चिंतित

ऐसे में यह आरोप निराधार है। गौरतलब है जिन नाबालिकों पर दीपक गुप्ता की हत्या करने के आरोप लगा है उनका कांग्रेस पार्टी से न तो लेना देना है और न ही आरोपी कांग्रेस पार्टी के सदस्य है। दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस ने दो नाबालिकों सहित अन्य के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है।  

Exit mobile version