WHO Warning: डब्ल्यूएचओ डेल्टा वैरिएंट को लेकर WHO ने जारी की चेतावनी? सभी देशों को किया अलर्ट..हालात खराब हो, उससे पहले शुरू कर दें काम

नई दिल्ली। (WHO Warning) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेल्टा वैरिएंट को लेकर एक ताजा अलर्ट जारी किया है। डब्ल्यूएचओ ने डेल्टा वैरिएंट को लेकर दुनिया के सभी देशों के लिए एक चेतावनी जारी की है. हालात खराब हो. इससे पहले देश नियंत्रण पर काम करना शुरू कर देना चाहिए। डेल्टा वैरिएंट सबसे पहले भारत में तेजी से फैला. इसके बाद ये वैरिएंट 132 देशों में अब तक सामने आ चुका है.

WHO के आपात निदेशक माइकल रयान ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट एक चेतावनी है। यह एक कॉल टू एक्शन है जिसे हमें और अधिक खतरनाक वैरिएंट के सामने आने से पहले समझना होगा।

Corona Vaccination: महिलाएं सबसे आगे, वैक्सीनेशन में इस जिले की महिलाएं पुरुषों से भी आगे, बना प्रदेश में अव्वल

(WHO Warning) रयान ने कहा कि हालांकि डेल्टा वैरिएंट ने कई देशों में हालात बेकाबू कर दिए हैं, लेकिन ट्रांसमिशन को नियंत्रण में लाने के लिए सिद्ध उपाय अभी भी काम कर रहे हैं. जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, हाथों की सफाई आदि। (WHO Warning) इसके अलावा WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि कोरोना के अभी तक चार वैरिएंट ऐसे पाए गए हैं जो चिंताजनक है। टेड्रोस ने कहा कि WHO के 6 क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार हफ्तों में एवरेज संक्रमण 80 प्रतिशत बढ़ा है।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले जहां एक ओर भारत में तीसरी लहर का खतरा बढ़ने के संकेत दे रहे हैं, वहीं दुनिया के अन्य देशों जैसे ब्राजील, ईरान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया आदि में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। WHO ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट ने मध्य-पूर्व के देशों में चौथी लहर का रूप ले लिया है और अब तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि मिडिल ईस्ट के देशों में टीकाकरण दर काफी कम है।

Exit mobile version