जब राजनांदगांव फ्लाईओवर के नीचे पहुंची नगर निगम व यातायात की टीम…देखकर दंग रह गए लोग

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। नगर निगम व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने आज शहर के महावीर चौक से लेकर गुरुनानक चौक तक अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन ने फ्लाईओवर के नीचे बने ठेलों और अवैध रुप से पड़ी गाड़ियों को हटाने पहुंची। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, वहां मौजूद कई लोगों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन निगम के दखल की वजह से यह कार्यवाही निरंतर चलती रही। होटल, ठेले को भी आगे से इस स्थान पर नहीं लगाने की चेतावनी दी गई। अफसरों ने दो टूक शब्दों में कहा कि आगे से कोई भी फ्लाइओवर के नीचे ठेला और होटल चलाएगा, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दे की शहर के नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर बनाए गए फ्लाईओवर के नीचे गाड़ियों का गैरेज, पान ठेला, बिरियानी सेंटर, घोषित मूत्रालय, एवं अन्य दुकान के अलावा चार पहिया वाहनों को लंबे समय से रखा गया है। जिसके चलते न सिर्फ वहां गंदगी फैल रही है। बल्कि शहर की सुंदरता पर भी ग्रहण लग रहा है। नगर निगम प्रशासन ने खड़ी सभी वाहन, आटो पार्ट्स संचालकों, होटल, ठेला संचालकों को आम सूचना देकर अपील की है कि फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से अतिक्रमण करके व्यवसाय न करें, नहीं तो नगर निगम कार्यवाही करेगी। यातायात व्यवस्था के साथ आम जनता की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की बात कही गई है।

Exit mobile version