समोसे के पैसे मांगने पर नशेड़ी ने कारोबारी पर डाला खौलता हुआ तेल, दो झुलसे

भिलाई। भिलाई के बैकुंठधाम में एक नशेड़ी युवक ने समोसा बेचने वाले युवक पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। युवक सिर्फ अपने समोसे के 20 रुपये मांग रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश प्रजापति (20) नाम का युवक बैकुंठधाम मंदिर के पास समोसे का ठेला लगाता है। 22 अप्रैल की शाम को इमरान खान उर्फ बल्ले नाम का युवक नशे की हालत में समोसा लेने आया। प्रकाश ने उसे थोड़ा इंतजार करने को कहा, तो इमरान भड़क गया और गालियां देने लगा। प्रकाश ने डर के मारे उसे एक समोसा दे दिया, लेकिन जब पैसे मांगे तो इमरान फिर नाराज हो गया।

बहस के बीच इमरान ने गैस पर रखी गर्म तेल की कढ़ाही उठाकर प्रकाश पर डाल दी। भाई दीपक ने बचाने की कोशिश की, तो उसके भी हाथ जल गए। प्रकाश का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। दोनों भाइयों को इलाज के लिए पहले 10 बिस्तर अस्पताल, फिर निजी अस्पताल और सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। प्रकाश का इलाज सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने आरोपी इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विवेचना पुलिस कर रही है।

Exit mobile version