कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक मां ने बेटी को पैसे देने से किया मना तो उसने घर में ही चोरी का प्लान बना लिया और जेल से छूटे दो आदतन चोरों के साथ मिलकर बेटी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. कांकेर के नांदनमारा की रहने वाली प्रार्थिया चरणबती ने कोतवाली थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसने अपनी नन्दनमारा स्थित 75 डिसमील जमीन सम्बलपुर निवासी चंद जैन को 4 महीने पहले 12 लाख रुपये में बेची थी. जमीन बेचने के बाद उसने 3 लाख रुपये घर बनाने में खर्च किये और बाकी बचे 9 लाख रुपये को उसने आलमारी में रख दिया. जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली.
जांच के दौरान हुआ खुलासा
प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाई. वहीं जांच के दौरान पुलिस को चोरी की घटना में शक की सुई परिवार के सदस्यों के आसपास घूमते रही. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद खुलासा हुआ कि बेटी ने दो चोरों के साथ मिलकर 9 लाख रुपये की चोरी की है.
मां ने पैसा देने से मना किया तो बनाया प्लान
पुलिस ने आरोपी बेटी सुरेखा मरकाम से कड़ाई से पुछताछ की तो उसने बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी. मां से कुछ पैसे मांगी, लेकिन उसने देने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने चोरी का पूरा प्लान बनाया और चोरी की घटना को अंजाम देने के
लिए दो चोरों का सहारा लिया.
बेटी ने आदतन चोरों के साथ मिलकर की चोरी
बेटी ने चोरी के लिए जिन दो चोरों का सहारा लिया वह दोनों आदतन चोर है. जो कि कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आये है. इसमें एक आरोपी अंकालू महिला के घर कभी कभी काम के लिए जाया करता था. बेटी ने पहले तो अंकालू से संपर्क किया और फिर शीतल नायक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के बाद बेटी ने 3 लाख रुपये रख लिए और बाकी बचे रकम को दोनों चोरों को दे दिया.
5 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
मामला दर्ज होने के बाद के कोतवाली थाना के अधिकारियों ने जांच टीम का गठन किया. गठन के बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया और जांच शुरू की. बेटी से पूछताछ में भी उसने अन्य दो चोरों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया. बता दें कि पुलिस ने 5 घंटे के भीतर जांच कर पूरे मामले का खुलासा किया.