Video: ‘श से शराब, च से चखना, प से पानी पाउच’…. जब शराब दुकान के विरोध में बच्चों ने लगाई अनोखी पाठशाला, देखिए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Video) जिले में शराब दुकान कर विरोध में स्कूली बच्चों ने अनोखा प्रदर्शन किया। सोरिद वार्ड में स्कूल के करीब स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर वार्डवासी बीते 25 दिन से धरना कर रहे थे।  26 वें दिन स्कूल के बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हो गए।

UPSC में सफल परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी, उज्ज्वल भविष्य की कामना

(Video) धरना स्थल पर एक ब्लैक बोर्ड लगाया और पढ़ाई शुरू कर दी।  यहाँ बच्चे ही शिक्षक बन गए और लिखा कि, स से शराब, च से चखना, प से पानी पाउच, इस तरह से मधुशाला के विरोध में ये अनोखी पाठशाला लगा कर (Video) बच्चों ने सबका ध्यान समस्या की ओर खींचा, देखना होगा कि सरकार का ध्यान इस समस्या की तरफ जाता है या नहीं।

Exit mobile version