जब चलती कार में आग लगने की वजह से जिंदा जला शिक्षक

कोरबा। कार में आग लगने की वजह से एक शिक्षक जिंदा जल गया। मामला करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव का है। कार जब गांव से गुजर रही थी, तभी उसमें आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी। मरने वाले की पहचान रायगढ़ जिले के छाल थाना इलाके के रहने वाले जगतराम बेहरा (39) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त जगतराम ही कार चला रहा था। आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

Exit mobile version