नई दिल्ली. (West Bengal Assembly Elections) पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 30 प्रचारकों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई और बड़े नेताओं का नाम शामिल है.
(West Bengal Assembly Elections) बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने 12 मार्च को अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम शामिल है. (West Bengal Assembly Elections) इसके अलावा सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे), और मोहम्मद अजहरुद्दीन सरीखे नेताओं का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.
और भी कई बड़े नाम शामिल
बंगाल में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने वालों में मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंसी, एएच खान चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर, आलमगीर आलम, पवन खेरा, बीपी सिंह का नाम भी शामिल है.