नंदीग्राम। (West Bengal) प्रदेश की सबसे की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम (Nandigram) में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की चुनावी रैली में हमला हुआ है. आरोप है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने किया है. इस हमले में भाजपा (BJP) का एक कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी है.
(West Bengal) मिली जानकारी के मुताबिक, नन्दीग्राम-1 दक्षिण मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष पूरन चन्द्र पात्रो का सिर फटा है. वह नन्दीग्राम के सोनचुरा में हो रही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की चुनावी जनसभा में शामिल हुआ था. जख्मी कार्यकर्ता को केंद्रीय मंत्री ने हॉस्पिटल पहुंचाया है. (West Bengal) धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाकर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की है.