छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल का स्वागत, गार्ड आफ ऑनर से सम्मानित, सीएम ने कहा -नए गवर्नर विश्व भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल  विश्व भूषण हरिचंदन आज सवेरे 9:45 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत कियाराज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टेट हैंगर में छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का स्वागत करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं। वे पांच बार विधायक रहे, अनेक विभागों के मंत्री रहे और राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा ।

Exit mobile version