नई दिल्ली। (Weekend Lockdown) कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है. बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था. जो कि शुक्रवार शाम से मंगलवार की शाम तक लागू था. लेकिन उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. यूपी में दो दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ गया है. यानी अब मंगलवार, बुधवार भी लॉकडाउन रहेगा जो गुरुवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा.
(Weekend Lockdown)तमाम पाबंदियों के बाद भी यूपी में कोरोना का कहर रुक नहीं रहा है. प्रदेश में औसतन हर दिन तीस हजार से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं. (Weekend Lockdown)बीते दिन भी 30 हजार से ज्यादा केस आए, जबकि 288 मौतें दर्ज की गई. यूपी में इस वक्त कोरोना के करीब तीन लाख एक्टिव मरीज हैं.