कश्मीर-उत्तराखंड में बारिश, MP में हल्की सर्दी का असर

दिल्ली। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 से 28 फरवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 26 और 27 फरवरी को बारिश हो सकती है।

इसके असर से पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 1 मार्च तक बारिश हो सकती है। इस हफ्ते तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में तापमान 6.1 डिग्री तक गिर गया है। प्रदेश में हल्की सर्दी का दौर फिर शुरू हो गया है। 3 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। अगले दो दिन तक यह मौसम बने रहने की संभावना है।

पंजाब में बिजली गिरने की संभावना

राजस्थान में भी सर्दी का असर जारी है, लेकिन अगले 48 घंटे में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। बिहार में 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। पंजाब में अगले दो दिन बारिश की संभावना है, तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ का मौसम रहेगा शुष्क

हिमाचल प्रदेश में भी अगले 3 दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है, इसके साथ ही आंधी और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी बढ़ने की संभावना है।

Exit mobile version