रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन मौसम बदला-बदला रहेगा। रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग समेत 20 जिलों में अंधड़ और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। खासकर बस्तर संभाग में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
इस बदले मौसम की वजह है दक्षिण-पश्चिम मानसून, जो जल्द ही बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है। इसका असर पूरे प्रदेश में दिखेगा। कुछ दिन पहले आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से भी कई जिलों में बारिश हुई थी, जिससे दिन का तापमान 5 डिग्री तक कम हो गया था।
कहाँ-कहाँ बारिश की संभावना
- तेज बारिश: बीजापुर, सुकमा, मोहला-मानपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़
- कुछ हिस्सों में बारिश: कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर
- हल्की बारिश: सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, पेंड्रा, मुंगेली, मनेन्द्रगढ़ आदि
कवर्धा में आकाशीय बिजली से दो मौतें
कवर्धा जिले के सिंगारपुर गांव में एक किसान और उसकी पत्नी की मौत बिजली गिरने से हो गई। दोनों खेत में प्याज की फसल को ढंकने के लिए गए थे। मई के महीने में इस तरह की अंधड़ और बारिश पहले भी होती रही है। 2021 में रायपुर में 93.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 मई के बाद ऐसी स्थितियां अक्सर बनती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से खुले मैदान, पेड़ों के नीचे या खेतों में ना रुकने की सलाह दी है। बारिश और आकाशीय बिजली के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।