छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम: बारिश, आंधी और ओलों का असर, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मई की गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में इन दिनों बारिश, आंधी और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी रायपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है। इससे अधिकतम तापमान में 6-7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

रायपुर का दिन का तापमान 38.2 डिग्री और रात का तापमान 25.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से कम है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 5.5 डिग्री नीचे है। वहीं, सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में दिन का तापमान 34.5 डिग्री और रात का तापमान 21.3 डिग्री रहा।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस दरअसल भूमध्य सागर से चलकर भारत तक आने वाली बर्फीली हवाएं होती हैं, जो बारिश और ठंडक लाती हैं। इनके चलते मई में आंधी और बारिश कोई नई बात नहीं है। पिछले वर्षों में भी मई में बारिश का ट्रेंड देखा गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 मई के बाद तापमान में 1-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि अगले कुछ दिनों तक मौसम यूं ही बदला-बदला रह सकता है।

Exit mobile version