रायपुर। (Weather Alert) इस बार मैदानी इलाकों में लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार शुष्क हवाएं आने के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावनाएं बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से हवा आ रही है. इसलिए आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका है. मंगलवार से उत्तर दिशा से हवा आने की संभावना बनी हुई है.
(Weather Alert) इस उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना भी बनी हुई है.
इस दौरान (Weather Alert) इस आकाश साफ रहेगा और कोहरा भी देखने को मिलेगा. सोमवार को देश के सभी भागों से दक्षिण पूर्व मानसून की विदाई की घोषणा कर दी गई है.