Sarguja राजघराने में शस्त्र पूजन, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीएस सिंहदेव ने लोगों से की मुलाकात

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। (Sarguja) दशहरे के दिन वर्षो पुरानी परम्परा इस वर्ष भी सरगुजा पैलेश में देखने को मिली ।  कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सरगुजा राजघराने द्वारा पैलेश में शस्त्र-पूजन और फिर उसके बाद लोगो से मुलाकातों का दौर शुरू हुआ। शस्त्र पूजन में सरगुजा राजपरिवार के टीएस सिंह देव, भतीजे आदित्येश्वर सिंह देव सहित परिवार के अन्य लोग भी शामिल हुए। (Sarguja) इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए पैलेश आम लोगो के लिये नहीं खुला रहा और संभागभर से लोग अपने राजा के प्रतीक के रूप में पैलेश और राजपरिवार से मिलने भी नहीं पहुंच सके।

(Sarguja) इस पूजन कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने परम्परा के अनुरूप उपस्थित सभी जन समूह से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

Exit mobile version