दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात देश को संबोधित किया। यह भाषण पाकिस्तान से सीजफायर के 51 घंटे बाद आया। 22 मिनट के इस संबोधन में उन्होंने आतंकवाद, ऑपरेशन सिंदूर, और पाकिस्तान के रवैये पर सीधी बातें कहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि “जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उनके ठिकाने मिटा दिए।” मोदी ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर और ठिकानों पर सटीक हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान की सेना बुरी तरह से पिट गई, तब उसने दुनिया भर से सीजफायर की मांग की। पाकिस्तान ने खुद भारत के DGMO से संपर्क किया और कहा कि वह आगे कोई हमला नहीं करेगा। मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की फौज खुद आतंकियों की अंतिम यात्रा में शामिल हो रही थी, जिससे साफ है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की सेनाएं पूरी तरह सतर्क हैं। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने यह संदेश दिया है कि आतंकवाद पर भारत की नीति “जीरो टॉलरेंस” की है। उन्होंने दुनिया से भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।