रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर जिले के आरंग तहसील अंतर्गत भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 162 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें सड़क निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के कार्य प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने मेला स्थल पर डोम निर्माण और तेलासी-भंडारपुरी मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने गुरु गद्दी का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों में मानवता और समानता की राह निहित है। उनके संदेश से सतनामी समाज ने प्रगति और सौहार्द की दिशा में बड़ा योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलते हुए ही विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण संभव है।
अपने संबोधन में साय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। सुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया है। उन्होंने दोहराया कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन उनकी सरकार की प्राथमिकता है और भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के विकास हेतु बजट को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की जानकारी दी। इस अवसर पर धर्मगुरु श्री बालदास साहेब ने समाज की ओर से आभार व्यक्त किया और इसे सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने भी समाज और प्रदेश के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए। मेले में बड़ी संख्या में संतजन, जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह आयोजन गुरु घासीदास बाबा की शिक्षाओं और सतनाम धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रेरक प्रतीक बना।