हम वोट की राजनीति नहीं करते, अमित शाह की ओर से अयोध्या में राम मंदिर बनने की तारीख बताए जाने पर सीएम का बयान, बोले – ये लोग वोट के लिए काम करते हैं..

रायपुर। अमित शाह द्वारा अयोध्या राम मंदिर बनने की तारीख बताए जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर मंदिर बन रहा है। राम वनपथ गमन बनाने हमें कोर्ट से आदेश नहीं मिला। फिर भी हम बना रहे हैं। हम वोट की राजनीति नहीं करते। ये वोट के लिए इस तरह का काम करते हैं। राज्यपाल के बस्तर दौरे पर जाने पर कहाराज्यपाल के इस निर्णय से पूरे समाज में संतोष है। लेकिन आरक्षण बिल को लटकाए रखकर वे राजनीति कर रही है। ये बहुत दुर्भागजनक है।बस्तर शांति प्रिय इलाका है। भारतीय जनता पार्टी उसमे जहर घोलने का काम कर रही है। राज्यपाल उसको प्रश्रय देने का काम कर रही है। राज्यपाल अपनी हठधर्मिता छोड़े।

Exit mobile version