बेमेतरा। (Vaccination) जिले में एक ऐसा गांव है जहाँ सौ प्रतिशत लोगो को टीका लगाया जा चूका है। ग्राम बुंदेली में 100 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हुआ। टीकाकरण को लेकर फैली अफवाहों का इस गांव में असर नहीं हुआ। हालाँकि शुरुआती समय में ग्रामीण थोड़े भ्रमित जरूर थे, लेकिन सरपंच, सचिव के समझाईस के बाद, लोग बढ़ चढ़कर टीका लगवाने सामने आये।
सरपंच, सचिव द्वारा जागरूकता अभियान के चलते गांव में 4 मानसिक रोगियो को भी टीका लगाया गया। जिनको टीका लगाना मतलब जान मुसीबत में डालने जैसा था। बताया जा रहा है कि गांव को टीकाकृत करने 15 दफा शिविर लगाया गया था। जिसमे स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।