वायनाड त्रासदी : अब तक 106 लोगों ने गंवाई जान, रेस्क्यू में लगी सेना और NDRF

वायनाड। केरल के वायनाड जिले में भयानक त्रासदी हुई है.  मरने वालों की तादाद 100 के पार पहुंच चुकी है और हर गुजरते घंटे के साथ लगातार बढ़ती जा रही है.जोरदार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में वायनाड के मेपाड्डी, मुंडक्कल और चूरलमाला इलाके के कई मकान मलबें में दब गए. हालात इतने मुश्किल भरे हैं कि राहत बचाव के लिए सेना के जवानों की तैनाती करनी पड़ी है. केरल सरकार ने इस त्रासदी के बाद दो दिन के शोक की घोषणा की है. मलबे में कई लोग अब भी दबे हैं. उनकी तलाश के लिए ड्रोन और खोजी डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है.  वायनाड में आई कुदरत की तबाही की रणभूमि में बचाव की मुहिम में देश की तीनों सेनाएं उतर चुकी हैं. तीनों सेनाएं राहत और बचाव के काम में जुट गई हैं. भारतीय वायुसेना ने राज्य सरकार और एनडीआरएफ अधिकारियों की मदद के लिए वायनाड में बचाव और राहत कार्यों के लिए एक MI-17 और ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात किए हैं. सेना और नौसेना के गोताखोर भी बचाव के काम में शामिल हैं.

Exit mobile version