रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है. संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं एक हफ्ते के भीतर 1 हजार से अधिक मरीज दम तोड़ चुके हैं। बड़े-बड़े अधिकारी और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडे का निधन हो गया है। डॉ सुभाष पांडे कोरोना से पीड़ित थे।
(Chhattisgarh) तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका उपचार चल रहा था। बता दें कि डॉ सुभाष पांडे हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे, (Chhattisgarh) कोविड के वक्त लगातार सबकी मदद कर रहे थे। वे एडमिट रहते भी फ़ोन मे बात कर समस्या का निदान कर रहे थे। डॉ सुभाष पांडे अगले माह रिटायर होने वाले थे। उनके निधन से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।