जांजगीर-चांपा

Janjgir champa: कंधों पर साइकिल…जोखिम में जान, बारिश ने बरपाया ऐसा कहर, ध्वस्त हुआ पुल, देखें वीडियो

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir champa) जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गलगलाडीह के आश्रित ग्राम करमनडीह को अन्य गावों से जोड़ने वाला एकमात्र पहुंच मार्ग इस बरसात के पानी में  टूट गया. जिससे पूरे गांव के लोग लगभग गांव में ही कैद हो गये हैं.

(Janjgir champa) पुल एवं सड़क मरम्मत की मांग करते हुए 20-25 ग्रामीण जनपद पंचायत जैजैपुर पहुंचकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके तुरंत बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी. आर. घृतलहरे तत्काल मौके पर पहुंचे। निरीक्षण पश्चात बरसात के मौसम को देखते हुए अस्थाई व्यवस्था करते हुए आगे इसकी मरम्मत एवं पुल निर्माण हेतु संबंधित सरपंचों को उचित दिशा -निर्देश दिया गया।

Corona: देश में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटे में टूटे सारे रिकॉर्ड

(Janjgir champa) गौरतलब है कि ग्राम करमनडीह को अन्य ग्रामों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जो कि ग्राम गुचकुलिया से गुजरती है। बीते दिनों हुए अत्यधिक वर्षा के कारण लगभग 15 वर्ष पूर्व निर्मित हुए पुल के ढह जाने से लगभग 10 फीट गहरे गढ्ढे में परिवर्तित हो गया है।  जिसे पैदल पार कर पाना भी बहुत मुश्किल है। पुल को पैदल पार करने के लिए बिजली के खंभे के सहारे अस्थाई पुल ग्रामीणों ने बनाया गया है। जिस पर कंधों पर साइकिल को उठाकर अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल आते- जाते हैं

 

 

Related Articles

Back to top button