Chhattisgarh: बजट पेश होने से पहले शैलेश नितिन त्रिवेदी ने क्या कहा….देखिए ये वीडियो

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कांग्रेस संचार अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भूपेश बघेल अच्छे सीएम के साथ बहुत अच्छे वित्तमंत्री भी साबित हुए। राज्य सरकार के सामने जो चुनौतियां थी कोरोना के समय, लंबे लॉकडाउन के समय उन चुनौतियों के साथ वित्तीय संकट का मुकाबला छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है।

(Chhattisgarh) कोरोना महमारी के समय राज्य की आय कम हुई। व्यापार व्यवस्थाएं ठप था, लॉकडाउन के बहुत सारे दुष्प्रभाव है। (Chhattisgarh) साढ़े छ लाख से अधिक प्रवासी मजदूर वापस आए।

उन मजदूरों को क्वारंटाइन करना, उन्हें उनके गांव में व्यवस्थापित करना और टेस्टिंग की व्यव्स्था करना राज्य के हर मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग लैब है। जबकि कोरोना के समय बस एक टेस्टिंग लैब था। इन सारी मशीनों की, इलाज की और टेस्टिंग की व्यवस्था। इन चुनौतीपूर्ण वक्त में नया बजट पेश होने वाला है।

Exit mobile version