बंदी कक्ष, माल खाना और टीआई का चैंबर पानी से लबालब… आफत बनी बारिश का देखिये वीडियो

संदेश गुप्ता@धमतरी. छत्तीसगढ़ में मॉनसून अपने शबाब पर है. धमतरी में 4 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. क्या शहर क्या गांव सब तरबतर है. हालांकि इस बारिश से किसानों को बड़ी राहत है. लेकिन कई इलाकों में आफत टूट पड़ी है. धमतरी शहर के अर्जुनी थाना में बरसाती पानी भर गया. थाने के बंदी कक्ष, माल खाना और टीआई का चैंबर भी लबालब हो गया. थाना स्टाफ को अपना काम छोड़ आनन फानन में राहत कार्य मे जुटना पड़ा. जरूरी दस्तावेज को सुरक्षित स्थान में डालना पड़ा. उसके बाद पम्प और बाल्टी से लगातार पानी फेंक कर स्थिति ठीक करने में स्टाफ जुटा हुआ है.

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/07/VID-20220713-WA0003.mp4

इधर धमतरी को ओडिशा और आंध्र सहित नगरी ब्लॉक से जोड़ने वाला स्टेट हाइवे भी बारिश के कारण बन्द हो गया… कुकरेल पुल के ऊपर पानी आ जाने से आवागमन रुक गया और पुल के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई… नगरी ब्लॉक के 40 गांव से संपर्क टूटने की खबर है… जो कि पहाड़ी नदी नालों में उफान से… रपटे और पुल डूबने के कारण टूटा है…. जिला प्रशासन का बाढ़ नियंत्रण कक्ष लगातार स्थिति पर निगाह बनाए रखा है।

Exit mobile version