संदेश गुप्ता@धमतरी। एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी और कोरोना की बढ़ती केस. छत्तीसगढ़ी में एक कहावत है कनवा पादे भैरा जोहारे…इसका मतलब है किसी व्यक्ति को किसी कार्य को बोला जाए और उसके द्वारा उस कार्य को करने के अलावा दूसरी कार्य को करने लगता है. इसी प्रकार जालमपुर वार्ड में देखने को मिला है. वार्ड के भागवत चौक से लेकर बरातू होटल सिहावा रोड तक बिन बरसात एड़ी तक पानी भरा रहता है. जिसकी शिकायत वार्ड के पार्षद को भी किया गया. लेकिन पार्षद के द्वारा किसी भी प्रकार का कदम नही उठाया है. जब पार्षद को वार्ड के लोग शिकायत करते है. तो उनका एक ही जवाब आता है कि सिहावा रोड में नाली बनाया जा रहा है.
National: वैक्सीन सर्टिफिकेट पर नहीं होगी पीएम मोदी की तस्वीर, जानिए क्या है वजह
वही निगम कमिश्नर को भी वार्ड के लोग कई दफा शिकायत कर चके है. नहीं पार्षद का नींद खुल रही है. नहीं ही निगम के अफसरों का नींद खुल रहा है. वार्ड के लोगो ने बताया कि शिकायत कर कर के वह परेशान हो चुके है. अब वह भागवत चौक से बरातू होटल सिहावा रोड तक ब्लाक करने की बात कह रहे है. अब देखना ये होगा कि क्या वार्ड के लोगो को उनकी समस्याओं को वार्ड के पार्षद और निगम के अफसर दूर करवा सकते है कि नही.?या फिर वार्डवासी कोई नया कदम उठाते है वही इस मामले में वार्ड पार्षद को कई बार फ़ोन किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन नही उठाया…