व्यापम ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर, नई भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित; पढ़े किस दिन कौन सी परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने मार्च 2026 तक का शैक्षणिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे पहले व्यापम ने दिसंबर 2025 तक का शेड्यूल जारी किया था। अब इस नए कैलेंडर में कई नई भर्ती परीक्षाएं और एक पात्रता परीक्षा शामिल की गई हैं।

कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कुल 6 भर्ती परीक्षाएं और एक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित की जाएगी। टेट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2026 को होगा, जिसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की मांग पर फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पद के लिए भर्ती परीक्षा 31 अगस्त 2025 को होगी। हालांकि अभी सिर्फ संभावित तिथि जारी की गई है, विस्तृत शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा।

व्यापम पूरे वर्ष नहीं करेगा इंतजार
व्यापम ने स्पष्ट किया है कि अब हर साल एक बार ही कैलेंडर जारी नहीं किया जाएगा। जैसे ही किसी विभाग से आवेदन प्राप्त होंगे, व्यापम बीच सत्र में भी नई परीक्षाओं की तारीखें घोषित करेगा। जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।

2026 की पहली तिमाही में संभावित परीक्षा तिथियां:

Exit mobile version