रायपुर/ नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापुर (एसटी आरक्षित) सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। इसके अलावा चुनाव आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश के लिए ऐलान किया है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है।
इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवारों के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को की जाएगी जबकि कैंडिडेट अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे.