वोट चोर-गद्दी छोड़’ पदयात्रा: 3 दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे सचिन पायलट

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 16 से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ पदयात्रा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस ने इसके लिए विस्तृत रूट चार्ट जारी किया है।

इससे पहले 9 सितंबर को बिलासपुर में हुई सभा में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई थी। पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा था कि कार्यकर्ता चमचे नहीं हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इशारों में कहा था कि वोट चोरी से सरकार गई, काम न करने से नहीं। मंच पर अमरजीत से माइक छीनने का विवाद भी हुआ था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि देशभर में मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर यह अभियान शुरू किया गया है। 16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और सभा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। उसी दिन कोरबा में मशाल रैली निकाली जाएगी। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं होंगी।

अभियान का समापन 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में आयोजित सभाओं से किया जाएगा। पायलट 16 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे और सीधे रायगढ़ जाएंगे।

समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट, भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस का दावा है कि यह पदयात्रा मतदाताओं को जागरूक करने और लोकतंत्र में पारदर्शिता की मांग को मजबूत करने का बड़ा संदेश देगी।

Exit mobile version