नई दिल्ली। Vodafone Idea लिमिटेड की ओर से शुक्रवार (12 अप्रैल) को 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ लाने का ऐलान किया गया। जानकारी के मुताबिक, ये FPO 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक आम निवेशकों को लिए खुलेगा। एंकर निवेशकों के ऑफर को 16 अप्रैल को एप्रूव किया जाएगा।
FPO का प्राइस बैंड तय करने के लिए कंपनी की कैपिटल राइजिंग कमेटी (Capital Raising Committee) की बैठक आज शुक्रवार को होगी। साथ ही इसमें एफपीओ के डिस्काउंट प्राइस भी तय किया जाएगा। वहीं, 15 अप्रैल से कंपनी रोड शो भी शुरू करेगी, जिसमें निवेशकों और एनालिस्ट से मुलाकात की जाएगी। ये रोड शो ऑफर की क्लोजिंग तक चलेगा।
आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) ने किया निवेश
वोडाफोन आइडिया के एफपीओ को कंपनी के बोर्ड की ओर से 27 फरवरी को 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाने की मंजूरी मिली थी। कंपनी की ओर से प्रीफेंसियल शेयर के जरिए प्रमोटर ओरियाना इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड से 2,075 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। ये कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़ी हुई है।
45,000 करोड़ जुटाएगी कंपनी
वोडाफोन आइडिया की ओर से 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई गई है। इसमें से 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाए जाएंगे। वहीं, 25,000 करोड़ रुपये की राशि डेट के जरिए जुटाई जाएगी।
CLSA ने दिया 5 का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसे की ओर सो बुधवार को वोडाफोन आइडिया को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इसमें बताया गया था कि वोडाफोन आइडिया के शेयर को लेकर 5 रुपये का टारगेट दिया गया था। ब्रोकरेज फर्म द्वारा ये रिपोर्ट ऐसे समय पर निकाली गई थी, जब कंपनी का सब्सक्राइबर डेटा सामने आया था। पिछले 12 महीने में इसमें 1.7 करोड़ की गिरावट हुई है।