Chhattisgarh: स्मार्ट सिटी वापस हुए क्योंकि सरकार फिसड्डी रही: विष्णुदेव साय

रायपुर। (Chhattisgarh) भाजपा के सह प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन के साथ प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव ने कहा कि स्मार्ट सिटी वापस हुए क्योंकि सरकार फिसड्डी रही. भूपेश सरकार ने सिर्फ योजना में अपने नाम लगाने की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना के क़रीब 8 लाख मकान वापस करवा दिए. गरीब परिवार को केंद्र की योजना का लाभ ना मिल सके, इसके प्रयास भूपेश सरकार करती है.

(Chhattisgarh) नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने पर साह ने कहा कि सरकार मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. इसलिए बैलेट पेपर से सरकार चुनाव करा रही है. एलईडी के जमाने में भूपेश सरकार क्यों लालटेन युग में जा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि भूपेश सरकार सभी निकायों में फिसड्डी साबित हो रही है. जब हमारी सरकार थी, तब निकायों ने 12 फ़ीसदी तक का ग्रोथ दिया था.

प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया सरकारी ज़मीन का पट्टा अपने नाम कर रहे है. अपने शागिर्दों के नाम कर रहे हैं. ग़रीबों का आशियाना छिनकर खुद का आशियाना बनाया. वहीं निकाय चुनाव में गुटबाजी को खारिज करते हुए कहा कि हम एकजुट हैं. ये चुनाव उदाहरण बनेगा कि इस चुनाव के बड़े-बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.

Exit mobile version