virat kohli leave captaincy: वर्ल्ड कप के बाद नहीं देखने को मिलेगा ‘विराट’ की कप्तानी, किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। (virat kohli leave captaincy) अरब अमीरात में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. आज उन्होंने इसका ऐलान किया.

साथ ही विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा सहित उनके साथियों से सलाह लेने के बाद यह फैसला किया. (virat kohli leave captaincy) कोहली ने कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.

Surajpur: 22 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

(virat kohli leave captaincy) कोहली ने T-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की कप्तानी छोड़ने का कारण कार्यभार प्रबंधन का हवाला दिया. यह देखा जाना बाकी है कि वर्ल्ड कप के बाद भारत के T-20I कप्तान के रूप में कौन कार्यभार संभालेगा लेकिन रोहित शर्मा उनके उत्तराधिकारी के रूप में सबसे आगे हैं.

Exit mobile version