Viral Video: पानी से भिगोकर रोटी खाता दिखा शख्स, लोगों को कर दिया भावुक

सोशल मीडिया पर वैसे तो हर रोज ऐसे कई वीडिय वायरल होते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। मगर कभी-कभी कुछ वीडियो लोगों को इमोशनल भी कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किसी नल के पास अपने हाथ में रोटी लिए बैठा है। बंदा नल से पानी चालू करके उस रोटी को भिगाता है और फिर उसे काटकर खाता है। वीडियो देखकर ऐसा मालूम होता है कि यह रोटी भी कई दिन पहले की है क्योंकि उसे काटने के लिए शख्स को मेहनत करना पड़ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

किसने वीडियो किया शेयर?

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर सर्वज्ञ नाम के शख्स ने अपने अकाउंट @Sarvagy_ से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो के साथ कैप्शन में शख्स ने इमोशनल करने वाली बात कही है। उसने लिखा, ‘एक ग़रीब आदमी अपने बच्चों का पेट पालने के लिए रूखी सूखी रोटी भी खा लेता है। पैसे कमाने के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करता है और फिर आखिर में उसकी औलाद उससे कहती है कि-आपने किया ही क्या है हमारे लिए।’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भगवान प्लीज ऐसा दिन किसी को भी मत दिखाना। तो अन्य यूजर्स ने इमोशनल इमोजी शेयर की है।

Exit mobile version