Viral News: चलती ट्रेन में टायलेट के सामने शादीशुदा महिला ने रचाई प्रेमी से शादी, जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

पटना। (Viral News) चलती ट्रेन में शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ ट्रेन के टायलेट के सामने शादी रचा ली. मामला बिहार के सुल्तानगंज जिले के भीरखुर्द के उधाडीह गांव का है. शादी के बाद की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

कई सालों से था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग

शादी के बाद युवक आशु कुमार ने बताया कि गांव के युवती अनु कुमारी से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

युवक ने बताया कि लड़की के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उसके घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया. इसी दौरान अप्रैल महीने में युवती के घरवाले ने किरणपुर गांव के एक युवक से जबरन शादी करा दी.

शादी के बाद पति के साथ रहने को किया इंकार

युवक के मुताबिक शादी के बाद युवती ने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. बुधवार को मौका मिलते ही युवती युवक के साथ फरार हो गयी. दोनों सुल्तानगंज स्टेशन पहुंच कर ट्रेन से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए और इसी दौरान युवती के दबाव पर शादी रचा ली.
 

Exit mobile version